bread paneer roll recipe in hindi

bread paneer roll recipe in hindi

ब्रेड पनीर रोल

ब्रेड पनीर रोल आवश्यक सामग्री

रोल बनाने के लिये

  • ब्रेड 5-6 (चारों तरफ के किनारे निकाल लें)
  • पोहा 4-5 चम्मच (दरदरा पीस लें)
  • तेल आवश्यकतानुसार (रोल को डीप फ्राई करने के लिये)
  • स्टफिंग बनाने के लिये
  • उबले हुये आलू 3-4 (मैश कर लें)
  • पनीर 100 ग्राम (थोड़े से पनीर को 5-6 लम्बे-लम्बे पतले टुकड़ो में
  • काट लें, बाकी बचे हुये पनीर को मैश कर लें)
  • जीरा आधा चम्मच
  • प्याज 1 (बारीक कटी हुई)
  • हरी मिर्च 2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर चौथाई चम्मच
  • धनियाँ पाउडर आधा चम्मच
  • अमचूर पाउडर चौथाई चम्मच
  • तेल 2 चम्मच (स्टफिंग बनाने के लिए)

ब्रेड पनीर रोल बनाने की विधि

एक फ्राई पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गैस पर गरम करने के लिये रखें, जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाये तब गरम तेल में जीरा, अदरक, कटी हुई हरी मिर्च और प्याज डाल कर सुनहरा होने
तक कलछी से चलाते हुये फ्राई कर लें अब इसमें मैश किये उबले आलू, मैश किया पनीर, लाल मिर्च
पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके गैस बंद कर दें और तैयार की हुई स्टफिंग को
एक बड़ी प्लेट निकालकर अच्छी तरह से ठंडा होने दें
 जब स्टफिंग का मसाला ठंडा हो जाये, तब इस आलू के मसाले को 5-6 हिस्सों में बाँटकर गोल गोल बॉल बनाक तैयार कर लें
 अब एक आलू के मसाले वाली बॉल को लेकर उसके अंदर पनीर का टुकड़ा रखकर अंडाकार आकार में रोल बनाकर तैयार कर लें
 इसी तरह से सभी आलू मसाले की बॉल में पनीर स्टफ करके रोल बना लें।
ब्रेड के एक टुकड़े को लेकर पानी से हल्का सा गीला करके ब्रेड को दोनों हथेलियों के बीच में रखकर हल्का सा दबाकर पूरा पानी निचोड़ लें
अब इस सॉफ्ट ब्रेड के ऊपर आलू के मसाले वाले रोल को रखकर ब्रेड को अच्छी तरह से दबाकर फोल्ड करके बंद कर दें
इसी तरह से सभी रोल को ब्रेड में भरकर बनाकर तैयार कर लें।
 अब एक पैन में तेल डालकर गरम करने के लिये गैस पर रखें
दरदरे पिसे हुए पोहे को एक बड़ी प्लेट में निकाल लें और
सभी रॉल्स को अच्छी तरह से पोहे के चूरे में लपेट कर एक प्लेट में
निकालकर रख लें
 गर्म तेल में एक बार में 2-3 रोल डालकर मीडियम आंच पर
कलछी से पलट-पलटकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक डीप फ्राई करके किचन पेपर कर निकाल लें
स्वादिष्ट क्रिस्पी ब्रेड पनीर रोल को सर्विंग प्लेट में निकालकर
टोमेटो सॉस, चिली सॉस, कॉफ़ी, चाय या भी किसी भी तरह के शेक और जूस के साथ सर्व करें।

Post a Comment

0 Comments