दही सैंडविच बनाने की विधि | Dahi Sandwich Recipe in Hindi

दही सैंडविच बनाने की विधि | Dahi Sandwich Recipe in Hindi


आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दही सैंडविच रेसिपी इन हिंदी  Dahi Sandwich Recipe  in Hindi सैंडविच सब  पसंद करते हैं और सैंडविच की बहुत सारी वैरायटी और बहुत सारी  रेसिपी भी होती है जिसमें सबसे पहले और हम सब की फेवरेट दही सैंडविच और यह काफी महत्वपूर्ण और बच्चों को भी पसंद आती है तो चलिए फिर बनाते हैं दही सैंडविच और आप भी इस दही सैंडविच की विधि को नोट कर ले

Also Read - चिकन मसाला रेसिपी


Dahi Sandwich

आवश्यक सामग्री : Dahi Sandwich Ingredients


  • ब्रेड स्लाइस - 8 
  • दही - 2 कप,
  • हरी मिर्च -1 (बारीक कटी हुई),
  • हरी धनिया -1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी हुई),
  • चाट मसाला पाउडर -1 छोटा चम्मच,
  • गरम मसाला पाउडर -1 चुटकी,
  • तेल - सेंकने के लिये,
  • लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार,
  • नमक  – स्वादानुसार


दही सैंडविच बनाने की विधि : how to make Dahi Sandwich

दही सैंडविच इन हिंदी बनाने के लिए सबसे पहले आपको दही के बीच सभी समग्री डाल दे जोकि आपको ऊपर बताई गई है और इन्हें अच्छी तरह से दही में मिक्स कर लें मगर याद रहे की दही में बिल्कुल भी पानी नहीं होना चाहिए

अब आप ब्रेड के एक पीस पर मिश्रण को फैला कर लगाएं  और दूसरे से इसे कवर कर दे इस तरह से आप जितने भी सैंडविच बनाना चाहते हैं उन्हें बनाकर रख ले

also Read - आलू टिक्की रेसिपी


अब आप एक तवा ले और उस पर थोड़ा सा ऑयल लगा ले और उस पर अपना सैंडविच रख दे और गैस को बिल्कुल लो कर दें और इस तरह से आप सैंडविच की एक स्लाइड को 1 से 2 मिनट तक पकाएं जब तक कि इस पर क्रिस्पी और ब्राउन कलर ना आ जाए इसी तरह से आपको दोनों साइड तवे पर सीख लेनी है

तो लीजिए आपका दही सैंडविच इन हिंदी बनकर तैयार है उसे आप टमैटो सॉस या फिर हरी चटनी के साथ खाएं ।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर रेसिपी कड़ाही पनीर, पनीर पकोड़ा,पनीर बटर मसाला एक बार जरूर ट्राई करें

Post a Comment

0 Comments