घर पर बनाएं टेस्टी तवा ब्रेड पिज़्ज़ा सिर्फ 2 मिनट में | Tava Bread Pizza Recipe in hindi

tava bread pizza recipe in hindi


Tava Bread Pizza


Tava Bread Pizza (आवश्यक सामग्री):


ब्रैड-4 पीस

प्याज़ - 1 बारीक कटा

टमाटर - 1 बारीक कटा

गाजर- 1 कदूकस किया

शिमला मिर्च - 1 बीज़ निकाल कर बारीक कटी

हरी मिर्च - 1 छोटी चम्मच

धनिया -2 टहनी बारीक कटा

चिली सास-1/2 चोटी चम्मच

सूजी- 1/4 कप

मलाई -1/4 कप

नमक- स्वादानुसार


Tava Bread Pizza (बनाने की विधि):


ब्रैड स्लाइस तिकोने काट लीजिये। बाकी सामाग्री अच्छी तरह मिला लीजिये और उसे 5 मिनट के लिए रख दीजिये।
ब्रेड के टुकड़ो पर एक तरफ सामाग्री फैला लीजिये एक नोस्टिक तवे पर तेल डाल लीजिए जब तेल गरम हो जाए तब उसमे ब्रैड के टुकडे रख दीजिये और उन्हें हल्की आँच पर भूरा होने तक दोनों तरफ से सेख लीजीए।
Tava Bread Pizza  बन कर तैयार है टमाटर की चटनी के साथ गरमा गरम परोसे।

Post a Comment

0 Comments